समाजवादी पार्टी बूथ स्तर की हुई बैठक
- बैठक में टिकट के दावेदारों ने भरी हुंकार
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील कुमार
बाराबंकी : जिले में नगर निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वेद बाजपेई एवं सपा नेता विज्ञान मिश्रा ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक कर 2023 के चुनाव को लेकर सपा का टिकट मांग रहे दावेदारों के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि हैदरगढ़ नगर पंचायत सामान्य सीट से सामान्य ही प्रत्याशी सपा से उतारा जाए नहीं तो आने वाले समय में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है टिकट के मामले को लेकर दोनों नेताओं ने पूर्व के सपा विधायक को लेकर भी निंदा कर यहां तक की टिकट के गुपचुप तरीके से मामले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं अब आखिर देखना होगा कि आने वाले समय में सपा से किसको टिकट मिलता है और कौन सपा का उम्मीदवार होगा। सपा के टिकट के मामले को लेकर दोनों नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को नगर पंचायत हैदरगढ़ सामान्य सीट पर सामान्य प्रत्याशी ही उतारा जाना बेहतर होगा, नहीं तो आने वाले समय में भारी नुकसान की आशंका दोनों सपा नेताओं ने जताई है।











