स्कूली वाहनों के विरूद्ध चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान
रायबरेली 22 अप्रैल, 2022: सड़क सुरक्षा सप्ताह विगत 18 से 24 अप्रैल 2022 के अन्तर्गत जनपद में संचालित समस्त स्कूली वाहनों की स्वस्थता प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन व परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा समय-समय पर जनपद में स्कूली वाहनों के विरूद्ध चेकिंग सम्बन्धी अभियान चलाया जाता है।
विगत 21 अप्रैल 2022 को 80 स्कूल वाहन तथा 22 अप्रैल 2022 को 55 स्कूली वाहन को जाँच में फिट पाया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं यात्री कर अधिकारी द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है तथा साथ ही समस्त स्कूली वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह समय पर अपने वाहनों की टैक्स एवं फिटनेस के प्रपत्र पूर्ण कर लें।
जिन स्कूली वाहनों का फिटनेस वैध नहीं है उन्हें 07 दिन के अन्दर अवश्य पूर्ण करा लें। अन्यथा मानक के अनुरूप न पाये जाने पर वाहन चालान/निरूद्ध की कार्यवाही निरंतर आगे भी चलती रहेगी।यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रायबरेली द्वारा दी गई है।