बड़े धूमधाम से मनाई गई वीरांगना ऊदा देवी पासी एवं डॉ बी आर अंबेडकर जयंती
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील कुमार
बाराबंकी : बड़े जोश वा उत्साह के साथ प्राथमिक विद्यालय जरौली में पासी समाज द्वारा बहुत ही धूमधाम से डॉ बी आर अंबेडकर जयंती एव विरगना उदा देवी पासी की जयंती मनाई गई आपको बताते चलें सुहेलदेव आर्मी युवा संगठन दरियाबाद विधानसभा जरौली प्राइमरी स्कूल में 14 अप्रैल माता वीरा गानाउदा देवी पासी जी एवं डॉ बी आर अंबेडकर जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी सुहेलदेव आर्मी दरियाबाद के विधानसभा अध्यक्ष राकेश पासी की मौजूदगी मे मनाई गई राकेश पासी ने बताया बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा हम दलितों को जो अधिकार दिया हम लोग और हमारी पीढ़ी बाबा साहब को कभी नहीं भुला सकती हमारे दलित समाज में अभी बहुत से ऐसे दलित भाई है जिनको अपने अधिकारों के बारे में नहीं पता है वहीं पर मौजूद सुहेलदेव आर्मी प्रभारी वा सचिव संजय पासी बबलू पासी ने बताया 1857की की क्रांतिकारी महिला जिन्होंने 36अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने वाली भारत की प्रथम महिला वीरगनाउदा देवी पासी जी की जयंती मनाने के लिए हम पासी समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं।