बाराबंकी के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का झारखण्ड में सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर हुआ चयन
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : ब्लॉक दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिसौना निवासी पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह के सुपुत्र ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित होने पर शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उनके गुरु तेज कुमार उपाध्याय ने उनके निज आवास पर पहुंचकर माला पहना कर मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत एवं आशीर्वाद दिया ।इस पद पर पहुंचने की अहम भूमिका माता-पिता ने निभाई एवं प्रेरणा स्रोत श्रीतेज कुमार उपाध्याय सर रहे । इन्होंने हमको उत्साहित करके आगे बढ़ाया इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सिसौना एवं 6 से 10 तक की शिक्षा राधा कृष्ण राम हजारी इंटर कॉलेज गाजीपुर में हुई ।
यहीं से हमको इस मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा प्राप्त हुई इंटर विज्ञान वर्ग जीआईसी बाराबंकी से किया तथा बीएससी केकेवी डिग्री कॉलेज लखनऊ तथा एलएलबी शिया डिग्री कॉलेज लखनऊ एल एल एम मेरठ से किया ।प्रथम प्रयास में ही एपीओ के पद पर चयन हो गया है ।अभी हमारी तैयारी पीसीएसजे की चल रही है आशीर्वाद देने वालों में आदर्श व्यापार मंडल कोटवा सड़क के अध्यक्ष डा एम एल साहू कुंवर बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर उनके पिता पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह मानवेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद थे।