दबे कमजोर वर्ग की मजबूत आवाज : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : दबे कमजोर वर्ग की मजबूत आवाज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक कुशल अर्थ शास्त्री राजनीतिक और समाज सुधारक थे।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाबा जगजीवन दास की पावन धरती कोटवा धाम में संतोष रावत द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी. जयंती पर आयोजित बंधुत्व जनसभा एवं समरसता भंडारे में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात उपस्थित क्षेत्रीय जनमानस को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाकर समाज में एकता समरसता को स्थापित करने के लिए कठोर लड़ाई लड़ी उन्हीं के संघर्ष का नतीजा है कि आज समाज में हर वर्ग के लोगों को उनके हक अधिकार मिल पा रहे हैं। लेकिन आज इस मौजूदा डबल इंजन की सरकार गरीबों के हक अधिकार को लूटने पर तुली हुई है अगर अब भी हम नहीं समभले तो गरीब कमजोर का आरक्षण भी धीरे-धीरे मौजूदा सरकार समाप्त कर देगी। क्योंकि यह मौजूदा सरकार दिन प्रतिदिन सरकारी नौकरियों को घटाकर प्राइवेट सेक्टर को मजबूत करने का काम कर रही है आप सभी लोग जानते हैं कि प्राइवेट सेक्टर में किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होता सब कुछ प्राइवेट हो जाएगा तो आरक्षण भी स्वता ही समाप्त हो जाएगा, इसलिए हम सबको बाबा साहब से प्रेरणा लेते हुए अंबेडकर वाद और समाजवाद के रास्ते पर चलते हुए अखिलेश के हाथों को मजबूत करना होगा क्योंकि अखिलेश जी सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करते हैं, आज बाबा साहब की जयंती के अवसर पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब के पैतृक निवास स्थान पर जाकर बाबा साहब के लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं जानने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए हम सबको पूरी मुस्तैदी से बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए अपने हक अधिकार के लिए सजग रहना होगा नहीं तो जो कुछ मिला है वह सब कुछ खो जाएगा। उद्बोधन के पश्चात राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समरसता भोज में सहभागिता की और भंडारे में निर्मित तहेरी का स्वाद लिया और उपस्थित जनसमुदाय को तहरी वितरित की।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप का संतोष रावत और उनकी टीम के द्वारा एक बड़ी माला द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इसी क्रम में बाबा साहब की जयंती का भव्य कार्यक्रम जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कर गोष्ठी में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहां बाबा साहब ने कठिन परिश्रम से समता समानता बंधुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को तैयार किया था, श्रम कल्याण मे श्रमिकों के लिये एक समान कार्य एक समान वेतन की व्यवस्था लागू की, वैश्विक अवकाश कर्मचारी भविष्य निधि बनाया मजदूरी एवं कमजोर वर्ग के हितों के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया सामाजिक एकता और बंधुत्व कायम हो इसके लिए उन्होंने हमेशा जन जागरण चलाया ऐसे महान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर हम सभी को उनके किए गए कार्यों से प्रेरणा लेते हुए सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, रतन लाल राव, सिरौलीगौसपुर की प्रमुख रेनू वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, हिमांशु यादव, राजेंद्र वर्मा पप्पू ,कामता प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, नरेंद्र वर्मा, खुशीराम गौतम, हुमायूं नईम खान, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र पटेल, सुरेश चंद गौतम, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद, रूमी राय, पूनम यादव, पूर्व प्रमुख सुनीता गौतम, तारावती, सुमन यादव, प्रेम प्रकाश यादव, संस्कार जैन, उमाकांत यादव, राजेश वर्मा, पवन वर्मा, सुरेश यादव, जयसी राम रावत, जयसीराम यादव, किशन कुमार रावत, सोनू यादव, समीम चौधरी, सुरेंद्र यादव, बृजेश यादव मोहम्मद अफाक, विजय यादव, निजामुद्दीन, जैद अंसारी, यशवंत यादव, राजेश वर्मा शैलेंद्र सिंह आनंद, विनीत कुमार शर्मा, धर्मराज पाल, लल्ला यादव, उदय राज यादव, सरदार रविंदर सिंह पप्पू, आदि प्रमुख लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।