इस चेयरमैन प्रत्याशी ने नगर के कई स्थानों पर मनाया अंबेडकर जयंती
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : शुक्रवार को जनपद के अलग अलग स्थानों पर डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूम-धाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। वही हैदरगढ़ क्षेत्र में भी कई स्थानों पर अंबेडकर जयंती मनाई गई देखा जाए तो हैदरगढ़ पूरे मितई वार्ड में स्थित ओममार्ट के सामने रवि पासवान के सौजन्य से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राम मगन रावत व हैदरगढ़ नगर चेयरमैन पद प्रत्याशी पप्पू सिद्दीकी रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम मगन रावत ने आए हुए सैकड़ो लोगों को सम्बोधित करते हुए डा. भीमराव अंबेडकर की जीवन शैली और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंबेडकर साहब साहब समाज में दबे कुचलों को न्याय दिलाने का कार्य किया है। आज जो भी सांसद, विधायक चेयरमैन सहित तमाम पद है जो लोगों को मिलते है वह सब बाबा साहब की देन है आज हम बाबा साहब के रास्ते पर चल कर अपने समाज को आगे बढ़ा सकते उन्होंने शिक्षा का पैगाम भेजा कि शिक्षित बनो। लेकिन मौजूदा सरकार है ये नही चाहती कि हम सब आगे बड़े आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलकर अपने अधिकारों को ले और अपना और अपने समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प ले।
वही कार्यक्रम में मौजूद चेयर मैन पद प्रत्याशी पप्पू सिद्दीकी ने बाबा साहब के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित महू में हुआ था, अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। डॉ भीमराव अंबेडकर जाति से दलित थे। उनकी जाति को अछूत जाति माना जाता था। इसलिए उनका बचपन बहुत ही मुश्किलों में व्यतीत हुआ था। श्री सिद्दीकी ने आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर व सभी निम्न जाति के लोगों को सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ता था। कार्यक्रम के दौरान सिद्दीकी ने बाबा साहेब के जीवन पर आधारित कई बातो को लोगों के समक्ष जिक्र किया।
इस दौरान मौजूद लोगों ने सिद्दीकी की प्रशंसा की और आने वाले समय में एक जुट होकर चेयरमैन बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से कृष्ण रावत, अरविंद, जाॅनी, रोहित, राज, पीयूष, रमेश, मिराज, राजाराम, जगरूप, रफीक, सर्वेश, अजय यादव, शान मोहम्मद, बाबू सिद्दीकी, सर्वेश, मिराज सहित सैकड़ो लोग मौके पर मौजूद रहे।