रायबरेली : जिलाधिकारी के आदेश पर 22 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये

रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत क्रय एजेंसी खाद्य विभाग के 8 तथा पी0सी0एफ0 ने 14 कुल 22 नये गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने के आदेश दिये है।

क्रय एजेंसी खाद्य विभाग द्वारा ब्लाक राही में रायबरेली मंडी चतुर्थ, पंचम व पष्ठम, ब्लाक लालगंज में लालगंज मंडी द्वितीय, ब्लाक डलमऊ में डलमऊ उप मण्डी द्वितीय, ब्लाक महराजगंज में महराजगंज उप मण्डी चतुर्थ व पंचम एवं ब्लाक सलोन में सलोन मंडी द्वितीय में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है।

इसी प्रकार क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0 द्वारा ब्लाक सतांव में सा0स0स0लि0 मनेहरू, ब्लाक डलमऊ में सा0स0स0लि0 रायपुर टप्पाहवेली, ब्लाक दीनशाहगौरा में सा0स0स0लि0 गौराहरदो व धूता, ब्लाक ऊँचाहार सा0स0स0लि0 किशुनदासपुर, ब्लाक जगतपुर सा0स0स0लि0 दौलतपुर उड़वा, ब्लाक सलोन में सा0स0स0लि0 ब्योली व डी0सी0डी0एफ0 सलोन एट सलोन मण्डी, ब्लाक डीह में सा0स0स0लि0 मऊ व पदमनपुर बिजौली, ब्लाक सरेनी में सा0स0स0लि0 निसगर, ब्लाक लालगंज में डी0सी0डी0एफ0 लालगंज एट मण्डी लालगंज एवं ब्लाक महराजगंज में सा0स0स0लि0 हलोर व कोटवामोहम्मदाबाद में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 रायबरेली को निर्देश दिये है कि तत्काल गेहूँ क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए कृषकों से नियमानुसार गेहूँ क्रय कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *