बढ़े तापमान तथा लू के चलते परिषदीय विद्यालय के समय में परिवर्तन करने की मांग की गई
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील
बाराबंकी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। कल जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित विज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन पत्र में अनेक समस्याओं के अलावा बढ़ते तापमान तथा लू के चलते विद्यालय समय में परिवर्तन करते हुए प्रातः 7:00 से 12:00 तक संचालित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन पत्र देते समय हुई वार्ता के अनुसार वार्ता सकारात्मक रही।
इस अवसर पर संरक्षक सहजराम वर्मा,जिला मंत्री विजेंद्र सिंह, फ़ैज़ अहमद, अरविंद अंजान, शिवसरण वर्मा, रवीन्द्र नाथ, सत्यप्रकाश कनौजिया,जंगबहादुर वर्मा, शैलेश चौबे, राजकुमार वर्मा, मनोज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।











