जयगुरुदेव सत्संग कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ के ग्राम अंसारी में अरविंद सिंह बैस के घर पर बाबा जयगुरुदेव मिशन के अंतर्गत भव्य सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से शाकाहारी नशा मुक्ति रहने की गुण बताए गए। जिसके जीवन में गुरु नहीं हैं उसका जीवन सफल होना असंभव है।
लोक और परलोक संवारने के लिए जीवन में गुरु का होना अति आवश्यक है। गुरु बिन भव निधि तरे न कोई जो बिरंचि संकर सम होई। बिना गुरु के जीवन अंधकार के समान है। श्रीरामचरितमानस से मार्मिक प्रसंगों का व्याख्यान किया गया। जिससे अंधकार से प्रकाश की ओर जाया जा सकता है अपने जीवन में परमात्मा को पाना चाहते हो तो किसी गुरु के शरण में लगकर आत्मा को परमात्मा में लीन करने का कार्य कर लो जीवन बड़ा ही दुर्लभ अनमोल है जो चौरासी लाख योनियों के बाद आप सभी को मिला है।
कुछ समय निकालकर परमात्मा को ध्यान में रखते हुए सुमिरन ध्यान भजन करो। सभी जीव जंतुओं पर दया करो। जिससे इस शरीर रूपी जीव का कल्याण संभव है। सत्य मार्ग पर चलते धर्म कार्यों में कुछ समय जरूर लगाओ। उपरोक्त कार्यक्रम में दूर दराज से सत्संगी उपस्थित होकर सत्संग का आनंद उठाया महा प्रसाद का वितरण किया गया।