नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में दौड़ने लगा विकास का पहिया
- विकास कार्य शुरू होने से नगर पंचायत में दौड़ गई खुशी की लहर
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में तेजी से विकास का पहिया दौड़ने लगा है। जिसको लेकर नगर पंचायत वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक तरफ जहां जातीय आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। संभावित प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है वहीं पहले से प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति मिलते ही नगर पंचायत में कार्यालय निर्माण सहित आधा दर्जन से अधिक विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है।
1 करोड़ , 33 लाख की लागत से नगर पंचायत के कार्यालय का निर्माण शुरू होने के साथ ही श्री बरखण्डीनाथ गांव में 200 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण, पहाड़पुर में प्रेम शंकर अवस्थी के दरवाजे से कमलेश शुक्ला के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग निर्माण, शिवली में भवानीगढ़ – शिवगढ़ रोड़ से श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज तक इंटरलॉकिंग निर्माण, सराय छात्रधारी में दिलीप के मकान से अखिलेश मिश्रा के मकान के पास से होते हुए मन्दिर तक इंटरलॉकिंग निर्माण, अजीत खेड़ा में दशरथ के मकान से संतोष के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण, भवानीगढ़ अंबेडकरनगर में राममिलन के मकान से बंसीलाल के मकान तक इण्टरलॉकिंग निर्माण शुरू हो गया। अधिशासी अधिकारी स्वेता सिंह ने बताया कि स्वीकृत कार्यों की शुरुआत हो गई है। जितने भी कार्यों को स्वीकृति मिली है सभी कार्य कराए जाएंगे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी