पूर्व एमएलसी ने किया नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के कार्यालय का शिलान्यास
- 1 करोड़ 33 लाख की लागत से किया जाएगा नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण
- भाजपा सरकार ने दी शिवगढ़ नगर पंचायत को बड़ी सौगात : राजा राकेश प्रताप सिंह
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़-महराजगंज रोड़ स्थित आर.डी.आर.के पब्लिक स्कूल शिवगढ़ के पास पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर नवसृजित शिवगढ़ के कार्यालय का शिलान्यास किया गया। गौरतलब हो कि वर्तमान में नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत का कार्यालय बांदा- बहराइच हाईवे स्थित भवानीगढ़ के पास बारात घर में अस्थाई रूप से संचालित है।
बृहस्पतिवार को जिसके स्थाई कार्यालय के निर्माण के लिए आर.डी.आर.के.पब्लिक स्कूल के बगल में नगर पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जी.बी.सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन नगर पंचायत कार्यालय की नीव डाली गई।
कार्यालय का निर्माण 1 करोड़ 33 लाख की लागत से संस्था सीएनडीएस यूनिट-29 द्वारा किया जाएगा। इस कार्यालय का निर्माण 10 हजार वर्ग फुट में किया जाएगा। जिसमें 6000 वर्ग फुट में निर्माण किया जाएगा और 4000 वर्ग फुट में पार्किंग आदि की व्यवस्था रहेगी।
इस मौके पर पूर्व राजा राकेश प्रताप सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि भाजपा सरकार की शिवगढ़ नगर पंचायत के लिए ये एक बढ़ी सौगात है। इससे शिवगढ़ नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाली सातों ग्राम पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। समूची नगर पंचायत को एक शहर के रूप में विकसित किया जायेगा, नगर वासियों को शहरी सुविधाएं मिलेंगी । इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक रामचन्दर,शशी भदौरिया, हनुमान सिंह, रणविजय सिंह, शालू गुप्ता व कार्यकारी संस्था के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी