बेहतर कार्य करने पर 64 स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित
बुलंदशहर 6 अप्रैल 2023। परिवार नियोजन कार्यक्रम 2022-23 में बेहतर कार्य करने वाले जनपद के 64 स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कुलदीप मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. विनय कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने जनपद के लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से इसी तरह बेहतर कार्य करने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने कहा – परिवार नियोजन की आवश्यकता व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं, वैश्विक स्तर पर भी है। नियोजित परिवार में जहां संसाधनों का प्रबंधन बेहतर होता है, वहीं दूसरी तरफ बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। बढ़ती आबादी अपने प्राकृतिक और निर्मित संसाधनों पर बहुत दबाव डालती है। परिवार नियोजन से मातृ व शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सहायता मिली है। इसलिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता व फ्रंटलाइन वर्कर्स इस कार्यक्रम पर विशेष रूप से ध्यान दें, ताकि एक स्वस्थ व नियोजित राष्ट्र की स्थापना हो सके।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सुनील सिंह ने कहा – परिवार नियोजन के लिए दो तरह के साधनों स्थायी व अस्थायी का प्रयोग किया जाता है। इन साधनों का उपयोग करके न सिर्फ परिवार को नियोजित रखा जा सकता है, बल्कि बच्चों में अंतर रखकर मातृ व शिशु मृत्यु के मामलों को भी कम किया जा सकता है। इस अवसर पर ड्रिस्ट्रिक्ट फेमिली प्लानिंग मैनेजर आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरी प्रसाद, वीरेंद्र कुमार वर्मा, हिमांशु सचदेवा, डा. हेमंत रस्तोगी, डा. सचिन भाटी, पवन कुमारी, पुष्पा पांडे को सम्मानित किया गया।