शिवगढ़ बीडीओ ने किया गेहूँ खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण
- बीडीओ ने केन्द्र प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा – निर्देश
- इस बार किसान नहीं ले रहे सरकारी कांटे पर गेहूँ बेचने में रुचि
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र साधन सहकारी बैंती का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद एवं गेहूं खरीद की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने केंद्र पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफाई का भी जायजा लिया।
खण्ड विकास अधिकारी ने मलिक मसूद अख्तर ने केंद्र प्रभारी जगन्नाथ अवस्थी को निर्देशित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे किसानों के टोकन प्राप्त हो समय पर उनकी तौल कराना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, उनके खाते में समय से पैसा आ जाए। केंद्र प्रभारी ने बीडीओ को जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं खरीद के लिए इस बार अभी तक कोई निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है।
विभाग द्वारा कुल 1000 बोरे भेजे गए हैं। किंतु अभी तक केंद्र पर एक भी किसान ना ही अपना गेहूँ और न ही अपना सत्यापित टोकन लेकर आया। जैसे ही सत्यापित टोकन प्राप्त होगा तौल शुरू कर दी जाएगी। वहीं क्षेत्र के जागरूक कृषक अमित गुप्ता, गंगा प्रसाद यादव, मायाराम, नारेंद्र सिंह,ओम प्रकाश, सुरेश जायसवाल, अमर सिंह आदि किसानों का कहना है कि गेहूं का सरकारी कांटे का और बाजार मूल्य भगभग बराबर है। ऐसे स्थिति में सरकारी कांटे पर गेहूं बेचने का क्या फायदा।
इससे ज्यादा मूल्य पर तो घर से ही गेहूं बिक जाएगा ऐसी स्थिति में लेबर, पल्लेदार और भाड़ा लगाकर कौन कांटे पर गेहूँ लाएगा। किसानों का कहना है कि उन्हें सरकारी कांटे पर गेहूं का मूल्य बढ़ने का इंतजार है यदि मूल्य बढ़ेगा तो कांटे पर गेहूं बेचेंगे, अन्यथा अपने घर से ही किसी व्यापारी के हाथ गेहूं की तौल करा देंगे।
केंद्र प्रभारी ने बताया कि कांटे पर गेहूं का निर्धारित मूल्य 2015 रुपए प्रति कुंतल है। इस बार किसान कांटे पर गेहूं बेचने में रुचि नहीं ले रहे हैं। कांटे पर गेहूं की तौल कराने के लिए किसानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी