उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 44 पान किसानों को 50453 रुपए के चेक किये वितरण
रायबरेली 30 मार्च, 2023 : उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज बछरावां विकासखंड परिसर में गुणवत्ता युक्त पान विकास योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय गोष्टी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने 44 पान किसानों को 50453 रुपए के चेक वितरण किये।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म रायबरेली में हुआ और जनपद रायबरेली के बछरावां, शिवगढ़, महाराजगंज तथा हरचंदपुर में पान की खेती के लिए बाहुल्य क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि यहां के समाज के लोगों द्वारा पहले से ही पान की खेती होती चली आ रही है। मंत्री ने कहा कि पान की खेती को बढ़ाने देने के उद्देश से यहाँ के किसानोें को राज्य सरकार की नीति के अनुसार एक किसान को 50 हजार से अधिक वित्तीय सहायता अथवा सबसिटी यहां के 44 किसानों को वितरित किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकार द्वारा पान की खेती प्रोत्साहन के क्रम में और अधित पान की खेती की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि बछरावां में पान का उत्पाद और पान की प्रसंस्करित रस जो है दुनिया के बाजारों तक पहुँचे ये सपना देखा है। उम्मीद करता हूँ की यह सपना अगले साल तक साकार होगा और पान की प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना पर जोर होगा कि बछरावां में कोई ऐसी इकाई लगाई जाए जिससे यहां के पान के उत्पाद दूसरे फार्म में विदेशी बाजारों तक पहुंचा सके जो बहुमूल्य होता है जिससे किसानों की आय कई गुना बढ़ जाएगी।