ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना मुख्य रास्ते में भरा घरों का गन्दा पानी

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील 

  • ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना मुख्य रास्ते में भरा घरों का गन्दा पानी
  • नाली नहीं बनने से जलनिकासी की समस्या,संक्रमित रोगों का खतरा

बाराबंकी : त्रिवेदीगंज विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरवाउसमानपुर का हाल बेहाल है।पंचायत के मुख्य रास्तों में घरों का गन्दा पानी भरा होने से आवागमन प्रभावित है।रास्तों में कीचड़ युक्त गन्दा पानी नालियों के नहीं बनने के चलते भरा हुआ है।

पंचायत वासी सुनील वाजपेयी, राम अभिलाष पाल, मौजीराम ,लल्लू यादव,मुन्नूलाल, रामकुमार, रामबरन , मुरली , शिवकुमार ,नवनील ,अमित कुमार , सरजू आदि ने बताया कि उसमानपुर गाँव के मुख्य रास्ते में घरों का गन्दा पानी जलनिकासी के लिए नाली नहीं बने होने से भरा हुआ है जलभराव से संक्रमित रोगों का भी खतरा बढ़ा हुआ है।

आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है खासकर स्कूल जाने वाले नौनिहालों तथा बुजुर्गो को बड़ी परेशानी होती है अक्सर लोग फिसलने से गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस परेशानी से प्रधान, बीडीसी व जिलापंचायत सदस्य तक से लगाई गई गुहार भी नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गयी है।

गाँव के मुख्य रास्ते में जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अब धरना प्रदर्शन का रास्ता ही समस्या के निदान के लिए शेष बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *