मॉडल के तौर पर विकसित की जाएंगी जिले की 2 ग्राम पंचायतें
- शिवगढ़ की गोविंदपुर, बछरावां की सरौरा ग्राम पंचायत का हुआ चयन
शिवगढ़़,रायबरेली। प्रदेश में मॉडल पंचायत तैयार किए जाने को लेकर रायबरेली जनपद की 2 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिससे चयनित ग्राम पंचायतों के साथ ही संबंधित विकास क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चयनित मॉडल ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पंचायत राज विभाग द्वारा बख्शी का तालाब लखनऊ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसको लेकर चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के नाम जिला पंचायत राज अधिकारी ने पत्र भेजा है। गौरतलब हो कि योगीराज में उत्तर प्रदेश में पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए लखनऊ में पाठशाला आयोजित की जाएगी जिसमें प्रधानो को टिप्स दिए जाएंगे। ग्रामीणों को समस्त सुविधाएं गाँव में ही उपलब्ध करवाई जाने के अलावा ग्राम पंचायत को कैसे मॉडल बनाया जाए।
इसको लेकर भी कई जानकारियां दी जाएंगी। जिसको लेकर रायबरेली जनपद से विकास खण्ड शिवगढ़ से गोविंदपुर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह व विकास खण्ड बछरावां के सरौरा ग्राम प्रधान पुनवासी के पास जिला पंचायत राज अधिकारी ने पत्र भेजा है। इस पत्र में इन 2 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया हैं जिनके ग्राम प्रधान 4 मई से 6 मई तक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस बारे में जब चयनित ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सौभाग्य की बात है कि रायबरेली जनपद में हमको इस योग्य समझा गया।
उन्होंने बताया कि गोविंदपुर ग्राम पंचायत को मॉडल के तौर पर एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का मन में जो सपना था शासन के सहयोग से अब पूरा हो जाएगा। ज्ञात हो कि मॉडल ग्राम पंचायत के लिए प्रत्येक जनपद से उन 2 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जो अधोसंरचना, पंचायतों की कार्यप्रणाली, सामुदायिक भागीदारी, स्वच्छता आदि विषयों पर एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती हो। चयनित ग्राम पंचायतों को मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी