बाराबंकी : अतिक्रमण पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने गम्भीर रुख अपनाया
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जनपद में अतिक्रमण पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने गम्भीर रुख अपनाया है। नगर पालिका की मदद से आठ दिन के अभियान की रूपरेखा तय कर स्थान चिन्हित कर लिए गए है। गुरुवार से इसका आगाज कर दिया गया है।पूर्व में तय शेड्यूल में गुरुवार को देवा तिराहे से लखपेड़ाबाग होते हुए नाका चौराहा तक अतिक्रमण हटेगा। वहीं 22 अप्रैल को नाका चौराहे से लेकर जेब्रा पार्क होकर रामनगर मोड़ तक और 23 अप्रैल को देवा तिराहे से डीएम आवास होते हुए रेठ नदी पुल तक अभियान चलेगा। 24 को रविवार होने के कारण अगले दिन सोमवार 25 अप्रैल को टीम फिर मैदान में उतरेगी इस दिन नाका चौराहे से बड़ेल तिराहे तक और 26 अप्रैल को रोडवेज तिराहे से पुलिस लाइन चौराहा,छाया चौराहे से होते हुए निबलेट तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
तो वंही 27 अप्रैल को कोतवाली से निबलेट तिराहे तक यहां से धनोखर चौराहा होते हुए नाके तक अतिक्रमण हटेगा। 28 अप्रैल को अभियान शहर में रुख करेगा। इस दिन धनोखर चौराहे से घण्टाघर,पुलिस चौकी फजलुर्रहमान पार्क होते हुए नागेश्वरनाथ तक और आखिरी दिन दो मई को डीएम आफिस के मेनगेट से लल्ला जी पार्क होकर पुलिस लाइन होते हुए रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।
इस अभियान में लगभग सभी स्थानों को शामिल किया गया है। हालांकि पुलिस लाइन चौराहा समेत कई स्थानों पर नगरपालिका की दुकानों व कालोनियो के नाम पर आगे बढ़कर किया गया अतिक्रमण इससे पहले भी हटाने की कोशिश हुई लेकिन फिर लोग काबिज हो गए। शायद इस दफा इनकी दाल न गल सके। अभियान में कई विभाग व टीम शामिल रहेगी।