सर्द भरी रात में अपनों के बीच पहुंचे ई. विजय रस्तोगी
Raebareli News: ठंड का मौसम उन लोगों के लिए तो अच्छा है जिनके पास पर्याप्त संसाधन होते हैं लेकिन श्रमदाता ठंड के मौसम में कांपता हुआ नजर आता है ऐसी स्थिति में समाज के सक्षम लोगों का दायित्व इनकी मदद करने का होना चाहिए।
शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टॉप मनसा देवी मंदिर सुपर मार्केट चंदापुर कोठी मंदिर और ओवर ब्रिज के नीचे ठंड से कांप रहे लोगों को ई.विजय रस्तोगी ने पहुंचकर कंबल दिया।
ई. विजय रस्तोगी ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए क्योंकि ठंड श्रमदाताओं और उनके समकक्ष व्यक्तियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होती इसलिए हमारा ये दायित्व है कि हम इनका ठंड में संरक्षण करें।
इस काम में राजेंद्र बाजपेई शिवम अग्निहोत्री विपुल श्रीवस्तवा आशुतोष शर्मा राजकुमार गुप्ता शिवम अग्निहोत्री और डॉक्टर धनंजय सिंह भी रात भर सहयोग में रहे। धनंजय सिंह ने कहा कि सरकार अपने स्तर से ठंड में जरूरतमंदों को बचाने के लिए रैन बसेरा अलाव और कंबल वितरण का काम करती है लेकिन समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों को भी इस ओर अग्रसर होना चाहिए।