सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का खण्डन

रायबरेली 09 दिसम्बर, 2022: जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अवैध कच्ची शराब बनाते हुए बच्चे के वीडियो में तिथि/समय स्थान कहाँ की है इसकी जानकारी नहीं है अर्थात वीडियो संदिग्ध प्रतीत होता है, जो जनपद रायबरेली का नहीं है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद के संदिग्ध स्थानों पर जनपद की आबकारी टीम द्वारा क्षेत्रीय पुलिस के साथ लगातार दबिश की जा रही है। चलित वर्ष में कुल 7427 छापे मारते हुए 2771 अभियोग पंजीकृत किये गये जिसके अन्तर्गत 29698.03 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 708 भट्ठियों को तोड़ते हुए कुल 140576 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 137 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 64 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आई0पी0सी0 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *