राज्य कर विभाग ने कास्मेटिक गिफ्ट सेन्टर में की छापेमारी
शिवगढ़,रायबरेली। जीएसटी चोरी के खिलाफ राज्य कर विभाग ने शिवगढ़ कस्बे में स्थित लुकमान कॉस्मेटिक गिफ्ट सेंटर में छापेमारी की जिससे शिवगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों में हडकम्प मच गया। गौरतलब हो कि मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही गूढ़ा,भवानीगढ़, शिवगढ़ बेड़ारु, बैंती के दुकानदारों को यह पता चला कि जीएसटी अधिकारी आने वाले हैं वैसे ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें बन्द कर दी। राज्य कर विभाग द्वारा शिवगढ़ कस्बा स्थित लुकमान कॉस्मेटिक गिफ्ट सेंटर पर करीब 1 घण्टे तक छापेमारी की कार्यवाई की गई, दुकान में लगे सामान का भौतिक सत्यापन करते हुए बिलों की जांच की गई।
राज्य कर विभाग की टीम में मौजूद ज्वाइंट कमिश्नर डीसी प्रबल कुमार ने बताया जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी जिस पर टीम द्वारा लुकमान कास्मेटिक गिफ्ट सेन्टर द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जो दुकान में सामान था उसका भौतिक सत्यापन किया गया। बिल वाउचर देखे गए रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के हिसाब से विभाग कार्यवाई तंय करेगा। इस मौके पर राज्य कर विभाग के एसी वीरेंद्र लाल, एसटीओ बैजनाथ,एसटीओ रमाशंकर मौजूद रहे। राज्य कर विभाग द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। व्यापारी दुकान का शटर गिराकर सारा दिन इधर-उधर टहलते नजर आए।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी