भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राज मंत्रालय के प्रयोजन से एक दिवसीय कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन ग्रामंचल महाविद्यालय में किया गया
रिपोर्ट : मुन्ना सिंह / सुनील कुमार
बाराबंकी : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रायोजन से एवं सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी के आयोजन से एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन ग्राम्याचल महाविद्यालय हैदर गढ़ मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना विभाग के सहयोग से किया गया जिसमें सुरेंद्रनाथ अवस्थी फार्मेसी कॉलेज हैदर गढ़, ग्रामंचल लॉ कॉलेज के शिक्षकों आदि ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अंकिता शुक्ला एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन बाराबंकी , अजय कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हैदर गढ़ तथा संबंधित स्टाफ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । सीटेड के कार्यक्रम संयोजक ए के श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम प्रबंधक श्री दिनेश श्रीवास्तव ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम योजनाओं तथा सड़क सुरक्षा बिंदुओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर वीडियो तथा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी मुख्य अतिथि द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लालमणि शुक्ला ने की ,सड़क सुरक्षा विषय पर बोलते हुए थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने आह्वान किया की हम एक जिम्मेदार नागरिक एवं शिक्षक होने के नाते यह संकल्प लें की अपने समीपवर्ती लोगों व छात्रों को हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट बांधने व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोड़ दें, साथ ही साथ नशे में गाड़ी ना चलाएं ,बहुत तेज गति से वाहन न चलाएं ,लाल बत्ती, विज्ञापन और सूचना पर ध्यान न देना गलत तरीके से ओवर टेकिंग न करने की सलाह दी।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि अंकिता शुक्ला ने संबंधित लोगों को बताया की क्रॉसिंग, ओवर ब्रिज का प्रयोग करें ,वाहनों में उचित दूरी बनाकर रखें, वर्षा के दौरान गति कम रखें तथा समय-समय पर विश्राम भी करते रहें ,वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें आदि सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें तथा सड़क सुरक्षा के बारे में उपस्थित सभी शिक्षकों को शपथ ग्रहण भी कराया गया
समापन उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लाल मणि शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों के प्रति एवं आयोजक संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया जाए इस मौके पर डॉ अजय कुमार तिवारी डॉक्टर उधम सिंह उप प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी तथा लक्ष्मी नारायण पांडे B.Ed विभागाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।