श्री बनवारी दास बाबा की पावन कुटी के प्रति श्रद्धालुओं की है अटूट आस्था
- 48 घण्टे तक चले हनुमान चालीसा पाठ के बाद किया गया हवन पूजन
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरी स्थित श्री बनवारी दास बाबा की पावन तपोस्थली पर 48 घण्टों तक चले हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी एवं नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली चौराहे से सभासद प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह भदोरिया उर्फ पिन्टू सिंह द्वारा किया गया। गौरतलब हो बनवारी दास बाबा की पावन तपोस्थली में बीते 28 नवम्बर से हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था जिसके समापन पर 30 नवम्बर को वीरेंद्र सिंह भदोरिया के परम पूज्य गुरु जी रामहेत जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया गया।
कई घंटों तक चले हवन पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, बछरावां विधायक श्यामसुन्दर भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ. जीबी सिंह, रिपुसूदन मिश्रा, पिंकू सिंह, मुन्ना सिंह, मान्सू सिंह, इशांत सिंह, आशू पांडेय, मानसिंह, जसवन्त सिंह,बचउवा आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र सिंह भदोरिया एवं श्रद्धालुओं की माने तो बनवारी दास बाबा के प्रति श्रद्धालुओं के अटूट आस्था है, जिनके स्मरण मात्र से श्रद्धालुओं के हर बिगड़े काम बन जाते हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी