आज पहासू और गुलावठी सीएचसी पर होगी महिला नसबंदी
रिपोर्ट – उपेन्द्र शर्मा
- महिला नसबंदी शिविर के आयोजन की तैयारी पूरी
बुलंदशहर, 30 नवंबर 2022। जनपद में जनसंख्या स्थिरीकरण व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग का परिवार नियोजन कार्यक्रमों पर खास जोर है। इसी क्रम में परिवार नियोजन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए जनपद में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू और गुलावठी पर गुरुवार (एक दिसम्बर) को महिला नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोजित शिविर के माध्यम से महिलाओं को नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएंगी। नसबंदी के उपरांत सभी लाभार्थियों को शिविर से एम्बुलेंस से घर भेजा जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने बताया गुरुवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी और पहासू में सुबह दस बजे से महिला नसबंदी शिविर का आयोजन होगा। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर के आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। सीएचसी पर आयोजित महिला नसबंदी शिविर के लिए एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी घर-घर जाकर नसबंदी शिविर के बारे में जानकारी दे रही हैं और उन्हें परिवार नियोजन के लिए जागरूक कर रही हैं।।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया गुरुवार को जनपद में आयोजित नसबंदी शिविर के लिए टीम गठित की गई है।यूपीटीएसयू के वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जनपद में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि नसबंदी की सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आएं।
लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया नसबंदी कराने पर महिला को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार रुपए, प्रसव पश्चात महिला नसबंदी पर तीन हजार रुपए, पुरुष नसबंदी पर तीन हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। आशा कार्यकर्ता को महिला नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहित करने पर 300 रुपए व पुरुष नसबंदी कराने पर 400 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।