शिवगढ़ राजा बाजार-आईटीआई तिरहा सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील ! चलना हुआ दुश्वार
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र का शिवगढ़ राजा बाजार – रामपुर खास आईटीआई तिराहा सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिस पर साइकिल, मोटरसाइकिल से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम साबित होता है। आलम यह है कि हल्की बारिश होते ही पूरा सम्पर्क मार्ग जलाशय में तब्दील हो जाता है। जिस पर स्कूली छात्र,छात्राओं एवं राहगीरों का गिर कर आए दिन चोटिल होना बिल्कुल आम बात हो गई है। गौरतलब हो कि 1 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र के शिवगढ़ राजा बाजार – रामपुर खास आईटीआई तिराहा सम्पर्क मार्ग में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि इस सम्पर्क से कोई मारुति कार,आटो रिक्सा,टैक्सी निकल पाना सम्भव नहीं है।
सड़क को देखकर यहा अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इसी सम्पर्क मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय स्थित होने के चलते इस सम्पर्क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राओं का आवागमन रहता। इसके साथ ही शिवगढ़ कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्री बरखण्डी महाविद्यालय, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय, राजकीय बीज भण्डार, कृषि रक्षा इकाई,विद्युत उपकेंद्र स्थित होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं, राहगीरों एवं मरीजों का आवागमन रहता है।
कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने कहाकि सरकार सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करती हैं किंतु आलम यह है कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील है। उन्होंने कहा कि सरकार की नजरों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये दावे झूठे हैं ये आंकड़े किताबी हैं।
पीडब्लूडी विभाग की उदासीनता के चलते पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुके इस संपर्क मार्ग पर आए दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता रहता है। इस सम्बंध में जब पीडब्लूडी विभाग के एई अनिल कुमार अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1 किलोमीटर लम्बे इस सम्पर्क मार्ग को बनाने के लिए बारिश से पूर्व ही टेंडर उठ गया था किंतु ठेकेदार का निधन हो गया था। जिसके चलते यह सम्पर्क मार्ग नहीं बन सका। दोबारा टेंडर उठ गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी