मैराथन दौड़ के लिए 80 युवाओं की टोली लखनऊ हुई रवाना
- आज के किशोर और युवा देश कल के देश का भविष्य हैं : बाबा बर्फानी
शिवगढ़,रायबरेली। राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह साढ़े 6 बजे होने वाली मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित अवस्थी ट्रेडर्स एवं सैनिक ढाबा प्रांगण से 80 युवाओं की टोली बाई बस लखनऊ के लिए रवाना हुई।
गौरतलब हो कि रविवार की सुबह राजधानी लखनऊ के खुरदही बाजार निकट स्थित रिंग रोड पर सुबह साढ़े 6 बजे 4 किलोमीटर बन्दे राष्ट्रे जाग्रयाम मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। जिसमें शिवगढ़ क्षेत्र के ऋषि मिश्रा, करन सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, योगेश सिंह, राहुल त्यागी सहित 80 प्रतिभागियों की टोली को नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से पंचायत अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीदवार बाबा बर्फानी उर्फ सुशील कुमार त्रिवेदी व सैनिक ढाबा के संचालक शिवाकांत अवस्थी उर्फ फौजी दादा ने बस पर बिठाकर शुभकामनाएं देते हुए लखनऊ के लिए रवाना किया।
बाबा बर्फानी व शिवाकांत अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह 6 लखनऊ पहुंचकर क्षेत्र के युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे। बाबा बर्फानी ने कहा कि आज के किशोर और युवा कल के देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि क्षेत्र के युवा इतनी ज्यादा तादाद में मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी