खाद बांटने के दौरान हुआ विवाद ! समिति के सचिव ने खाद बांटना किया बन्द
- रविवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बाटी जाएगी खाद
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र की साधन सहकारी समिति अछई में डीएपी खाद बांटने के दौरान विवाद हो गया। बढ़ते हंगामे को देख समिति के सचिव ने खाद बांटना बंदकर दिया और समिति में ताला लगाकर वहां से टल गए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को जैसे ही किसानों को पता चला कि साधन सहकारी समिति अछई में 380 बोरी डीएपी खाद आई है जिसका वितरण होना है। सुबह 7 बजे से ही भारी संख्या में किसान साधन सहकारी समिति अछई पहुंचने लगे देखते ही देखते समिति के बाहर किसानों की लम्बी-2 कतारें लग गई।
पहले अपनी बारी के चक्कर में किसानों में नोकझोंक शुरू हो गई। समिति के सचिव लक्ष्मीशंकर गुप्ता ने बढ़ते हंगामे को देख पुलिस बुला ली किंतु मामला फिर भी शांत नहीं हुआ। विवाद की बढ़ती स्थिति को देखते हुए समिति के सचिव ने खाद बांटना बन्द कर दिया और ताला लगा कर वहां से टल गए।
[इस बाबत जब एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 380 बोरी खाद आई थी जिसका वितरण हो रहा था किंतु पहले अपनी बारी के चक्कर में दोपहर करीब 12 बजे किसानों में नोकझोंक होने लगी। जिसको लेकर समिति के सचिव लक्ष्मीशंकर गुप्ता ने मौके की नजाकत को देखते हुए खाद बांटना बन्द कर दिया। रविवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसानों को नियमिता 2-2 बोरी डीएपी खाद का वितरण कराया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी