गंभीर दशा में आरपीएफ को मिली एक 13 साल की बालिका
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : स्थानीय आरपीएफ को शनिवार की सुबह 10 बजे गम्भीर दशा में बीमार मिली एक 13 वर्षीय लावारिश बालिका को चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ईद्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य जीनत बेबी ने बताया है कि बालिका थोड़ी थोड़ी देर पर बालिका बेहोश हो जाती है।
होश आने पर बालिका ने अपना नाम पता गोरखपुर जिले का बताया है, बताए गए पते पर चाइल्ड लाइन टीम ने संपर्क कर परिजनों को सूचित कर दिया है। चाइल्ड लाइन की द्वारा लावारिस दशा में मिली गम्भीर दशा में बीमार बालिका की सूचना, उचित इलाज और संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को दी गई है। सूचना पर समिति की सदस्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव व चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचकर बालिका के इलाज का जायजा लिया। समिति के सदस्य राजेश श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर के प्रभारी को बालिका की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया तथा महिला आरक्षी की ड्यूटी जिला अस्पताल लगवाई। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य उमादेवी व फ़कीरेलाल तथा महिला आरक्षी रुचिका की ड्यूटी बालिका की रात्रि देखभाल में लगाई गई है।
बालिका जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रथम तल, वार्ड नंबर 1 के बेड संख्या 9 पर भर्ती है। बालिका के इलाज और मदद के लिए समाजसेवी देव कुमार गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। दिवस देखभाल में चाइल्ड लाइन सदस्य जीनत बेबी, अमित कुमार ने विशेष योगदान दिया है।