बैंती में शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में 12 रबी अल-अव्वल के मौके पर शानो- शौकत के साथ ईद मिलाद-उन-न्नबी का त्यौत्हार मनाया गया। हांजी मोहम्मद रफीक की जेरे सरपरस्ती एवं कारी मोहम्मद सकील की जेरे सदारत व हजरत कारी मोहम्मद इमरान की जेरे कयारत में बैतीं मस्जिद परिसर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।

हांजी मोहम्मद रफीक की सरपरस्ती में सुबह 6 बजे मोटरसाइकिलों से निकाला गया जुलूस सैय्यद बाबा की मजार से होकर जयचन्दपुर,शिवली होते हुए शिवगढ़ थाने के पीछे स्थित हजरत सैयद शाह बाबा,की दरगाह पहुंचा। जहां से वापस होने के बाद पुलिस की कड़ी निगरानी में जुलूस डीजे के साथ समूचे बैंती कस्बे में घुमाया गया जो अपरान्ह 12 बजकर 45 मिनट पर पुन:मस्जिद प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। गौरतलब हो कि ईद मीलाद उन-नबी इस्लाम धर्म का एक एक प्रमुख त्यौहार है, यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है।

इस्लामिक कैलेंडर में रबी उल अव्वल तीसरा महीना है, जिसे हिजरी कैलेंडर भी कहा जाता है। अरबी में, “रब्बी” शब्द का अर्थ वसंत है जबकि “अल अव्वल” का अर्थ है पहला। इसलिए रब्बी उल अव्वल का मतलब ‘द फर्स्ट स्प्रिंग’ है। रबी उल अव्वल इस्लामी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण महीना है, क्योंकि इस महीने को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म के महीने के रूप में जाना जाता है। हजरत कारी मोहम्मद इमरान ने जुलूस में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म से पहले, लोग अज्ञानता और अंधेरे की स्थिति में रह रहे थे, वे अल्लाह की राह से भटक रहे थे।

जैसे ही पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ, वह अपने साथ सच और अल्लाह का पैग़ाम, लेकर आए। यह संदेश लोगों को ज्ञान के मार्ग की ओर ले गया, जिससे उन्हें सही और गलत के बीच अन्तर करने में मदद मिली। पैगंबर मुहम्मद साहब पूर्णता के प्रतीक हैं। वह अल्लाह द्वारा हमारे लिए चुने गए आदर्श हैं और हमें एक आदर्श जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए उनकी सुन्नत का पालन करना है जो न केवल धर्म द्वारा हमारे लिए परिभाषित है। बल्कि वास्तव में सभी मानव जाति के लिए फायदेमंद है।

इस मौके पर उप निरीक्षक पंचम लाल, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह, राहुल सिंह सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स एवं राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद तिवारी, हल्का लेखपाल रामसमुझ रावत,बैंती मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद असीर, प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल ,शौकत अली, रहमत अली, कय्यूम कुरेशी, मोहम्मद हारुन, बच्चा, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इस्माइल, बकरीदी, कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा,रियाज,कुरबान,मोहम्मद सलमान, मोहम्मद जहीर, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *