बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 150 शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र से 150 शिव भक्तों का जत्था बाबा कासी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ। गौरतलब हो कि वर्ष 2014 से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को नरसिंह ऑटोमोबाइल परिसर से बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए बनारस शिव भक्तों का जत्था रवाना होता है। सभी शिव भक्त जगदीशपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं।
हर पूर्णिमा की तरह शनिवार को गुमावा नरसिंह ऑटोमोबाइल परिसर से 27 शिव भक्तों के साथ ही क्षेत्र से 150 शिव भक्त बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि काशी विश्वनाथ दर्शन यात्रा की शुरुआत वर्ष 2014 में राघव सिंह, प्रदीप पाण्डेय व नरसिंह ऑटोमोबाइल के मालिक सूरज सिंह द्वारा की गई थी। तबसे काशी विश्वनाथ दर्शन यात्रा का सिलसिला अनवरत रूप से चलता चला आ रहा है।
नरसिंह ऑटोमोबाइल परिसर से दर्शन के लिए रवाना होते शिव भक्तों द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव के जयकारों से समूचा गुमावा लाही बॉर्डर चौराहा गूंज उठा। सूरज सिंह का कहना था कि बाबा काशी विश्वनाथ के स्मरण मात्र से भक्तों के आधे संकट दूर हो जाते हैं। बाबा की अनुकंपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं यही कारण है कि हर पूर्णिमा बाबा काशी विश्वनाथ की दर्शन यात्रा में कुछ भक्तगण बढ़ जाते हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










