आरजीआईपीटी में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

जायस,अमेठी : राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी)  में आज 21 जून 2022 को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस का ध्येय वाक्य “मानवता के लिए योग” था। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के निदेशक, आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा, अधिष्ठाता-छात्र मामले- डॉ. सौरभ मिश्रा, कुलसचिव  जितेन्द्र प्रसाद सहित सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों ने  परिवार सहित योगाचार्य  पी. एन. पाठक के निर्देशन में योगासन किया।

योगासनों का प्रशिक्षण देते हुए योगाचार्य पाठक ने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन आधे घन्टे योग और प्राणायम को समय दे, तो शरीर की अधिकतर बीमारियों से निजात प्राप्त कर सकता है। आज के समय में लोग अपने व्यस्ततम दिनचर्या में योग को दैनिक जीवन में शामिल कर बहुत सारे शारीरिक एवं मानसिक कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित लोगों को उत्तिष्ठ अवस्था में किये जाने विभिन्न योग यथा- हस्त पादासन, ताड़ासन इत्यादि सहित बैठकर किये जाने वाले वज्रासन, मण्डूकासन, गोमुखासन एवं लेटकर किये जाने मकरासन, भुजंगासन तथा योगनिद्रासन आदि योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दिया। उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाकर योग के माध्यम से स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *