रायबरेली के तत्वाधान में माघ पूर्णिमा दिनांक 12 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648 वां जन्मोत्सव समारोह
श्री डेस्क: वर्ष 1958 रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील” बाबू जी” के द्वारा स्थापित सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर /रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र , निकट हाथी पार्क के बगल में स्थित रफी नगर रायबरेली के तत्वाधान में माघ पूर्णिमा दिनांक 12 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648 वां जन्मोत्सव समारोह एंव “सामाजिक सद्भावना पर्व” को बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसीक्रम में राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन शाखा रायबरेली के संयोजन में दिनांक 17 फरवरी 2025 (छठवां दिन) – मन्दिर/रैदास आश्रम प्रांगण में बाबा साहब डॉo भीम राव अम्बेडकर साहब एंव तमाम बहुजन महापुरुषों को केन्द्र में रख उनके द्वारा किए गए बहुजन उत्थान पर केंद्रित “बहुजन संवाद” की शुरुआत- मुख्य अतिथि – पी सी कुरील राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव मोo सइक सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संवाद चर्चा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । संवाद की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल गौतम एंव संचालन सत्येंश गौतम ने ।मुख्य अतिथि पी सी कुरील ने सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान को अपना राष्ट्रीय ग्रंथ मान कर हृदय परिवर्तन करे तभी भारत राष्ट्र गुरु हो सकता हैं। मंदिर /आश्रम के मुख्य व्यवस्थापक इo एस के आर्या, राजेश कुरील, विमल किशोर सबरा, छोटे लाल गौतम, रामदेव कुरील, मास्टर आर ए गौतम, ने आए हुए अतिथि जनो एंव पत्रकार अनिल वर्मा ब्यूरो चीफ विधान केसरी, सामाजिक कार्यकर्ता सिराज उर्फ साजन, जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव स्वतंत्र, देशराज पासी को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। संवाद में मास्टर रामेश्वर सिंह मौर्या,कन्हैया लाल सोनकर , डाo जे के भारत, शिव प्रकाश सविता खुशी राम हीट्टी, चन्द्र शेखर बौद्ध, एडवोकेट राम भरोसे पासवान ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को विजय भीम, हरिकेश कित्याभा, राजेन्द्र बौद्ध सूबेदार हरि प्रसाद शास्त्री, सचिन मोहम्मद, मंगल गौतम अभय सोनकर, सी पी यादव, एम एस सिद्दीकी, राजेन्द्र गौतम, हरीश चन्द्र गौतम शिव बाबू गुप्ता, कामता नाथ गौतम प्रीतम कुमार, शैलेन्द्र कुमारी, आर बी वंश, पंकज अनिल गौतम, अमित कुमार विनोद गौतम आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। राजेन्द्र प्रसाद द्वारा आयोजित गुरु का लंगर का प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।
