रायबरेली : वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के युवक/युवतियों को स्वरोजगार के उद्देश्य से टेलरिंग एवं कम्प्यूटर साफ्टवेयर ट्रेड में 04 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के इच्छुक महिला/पुरुष अभ्यर्थी जिसकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य तथा विशेष ट्रेड के लिए आठवां/जूनियर हाईस्कूल उत्तीर्ण हो, ऑनलाइन वेबसाइट diupsmsme.upsdc.gov.in के माध्यम से टेलरिंग एवं कम्प्यूटर साफ्टवेयर ट्रेड हेतु 20 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, सिविल लाइन रायबरेली से सम्पर्क कर सकते हैं।
अन्य पढ़े : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पोर्टल प्रारम्भ, करें आवेदन