चिन्हांकन एवं रजिस्ट्रेशन शिविर में 38 दिव्यांगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर सम्पन्न
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन चिन्हाकन एवं रजिस्ट्रेशन शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें 38 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सोमवार को शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित दिव्यांगजन चिन्हाकन एवं रजिस्ट्रेशन शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रायबरेली कार्यालय से आए कनिष्ठ लिपिक नारायण दीक्षित ने शिविर में आए 38 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। नारायण दीक्षित ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में 7 और 10 जुलाई को दिव्यांगजन चिन्हांकन एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 7 जुलाई को जहां 28 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था तो वहीं 10 जुलाई को कुल 38 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने बताया कि शिविर में ऐसे दिव्यांगजनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिन्हे पेंशन की जरूरत है अथवा किसी सहायक उपकरण की जरूरत है। या जिन्हें अभी तक किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला है लाभ लेने के लिए ऐसे दिव्यांगजनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो दिव्यांगजन शिविर में नहीं आ पाए हैं वह नि:शुल्क कटे हुए हाथ पैर लगवाने के लिए।
दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन,दिव्यांग विवाह, प्रोत्साहन अनुदान, कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दिव्यांग दुकान बनवाने एवं दुकान के लिए लोन लेने के लिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस मौके पर दिल्ली से आए टेक्निकल इंजीनियर विनोद कुमार, सहयोगी नितेश कुमार ने सहायक उपकरण लगाने के लिए दिव्यांग जनों के हाथों पैरों की नाप ली।











