बहादुर में 35वीं विशाल दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के बहादुर नगर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में संत कबीरनगर के सर्वेश तिवारी ने अमवा मुर्जजापुर के आलोक कुमार को पराजित कर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि क्षेत्र के बहादुर नगर में 3 दशक पूर्व से हर साल प्राथमिक विद्यालय बहादुर नगर के समीप विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार गांव के ही अमरेन्द्र वर्मा, पूर्व प्रधान रामदेव,राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के समन्वित सहयोग से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दर्जन से अधिक हुई कुश्तियों में एक से एक नामी गिरामी पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच दिखाकर दंगल प्रेमियों का मन मोह लिया।
अमवा मुर्तजापुर के आल़ोक ने गोरखपुर के मंजीत यादव को पटकनी देकर चारो खाने चित कर दिया। वहीं अमवा के एकलव्य ने बछरावां के अजय को पटकनी देकर कुश्ती जीत ली। तिलेण्ड़ा के संतोष ने लखनऊ के उमेश की पीठ लगाकर कुश्ती जीत ली। अमवां के अमरेश ने रायबरेली के राज को पटकनी देकर परास्त कर दिया। वहीं कानपुर के रामसेवक ने रायबरेली के अंशू यादव को पराजित कर कुश्ती जीत ली। अन्त में फाइनल कुश्ती संतकबीरनगर के सर्वेश तिवारी व अमवा मुर्जजापुर के आलोक कुमार के मध्य हुई, दोनो पहलवानों के मध्य हुई फाइनल कुश्ती बड़ी ही रोमांचक रही। काफी देर तक चली कुश्ती के अन्त में सर्वेश तिवारी ने आलोक को पराजित कर दंगल केसरी का किताब अपने नाम कर लिया। दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के उपस्थित जिला पंचायत सदस्य एवं एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा द्वारा किया गया। जिन्होंने पहलवानों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि कुश्ती स्वस्थ्य शरीर की परिचायक है। कुश्ती में हार जीत लगी रहती है, पराजित होने पर हताश नहीं होना चाहिए। उन्होंने पहलवानों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि गिरते हैं घुड़सवार ही मैदान-ए-जंग में, वह शख्स क्या गिरे जो घुटनों के बल चले। इस मौके पर बछरावां युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा जिलामंत्री अखिलेश पटेल, अवधेश रावत, ग्राम प्रधान विकास यादव, अशोक रावत, सूर्या ट्रेडर्स के मालिक अमरेंद्र वर्मा, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी