ग्राम चौपाल में नारायनपुर में 6 चितवनियां में 3 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
अंगद राही/शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के नारायनपुर और चितवनियां में ग्राम चौपाल सम्पन्न हुई। जिसमें चितवनियां में 6 व नारायनपुर में आई 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। नारायनपुर में एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अमृतलाल लोधी,ग्राम पंचायत अधिकारी टोकन वर्मा, मनोज शर्मा,बंशीलाल आदि लोग मौजूद रहे। वहीं चितवनियां में एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, एडीओ पंचायत प्रभारी हेमंत कुमार, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।











