मुंडका अग्निकांड में 27 की गई जान, 28 लोग अभी भी लापता
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की जान चली गई. 27 में से 25 शवों की पहचान हो गई है. लेकिन अभी भी 27 से 28 लोग लापता है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी साझा की है.
डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है, लेकिन अभी घटनास्थल पर यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं कोई शव तो नहीं है. डीसीपी ने बताया कि अब तक 27 शव मिल चुके हैं, जिनमें से 25 की पहचान भी कर ली गई है. बाक़ी दो की पहचान में टीम जुटी हुई है उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम डीएनए सैंपल की जांच करेगी जिनसे इन शवों की पहचान की पता लगाई जाएगी. समीर शर्मा ने बताया कि 27 से 28 लोग अभी भी लापता है.
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें जांच के तहत कंपनी के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की पहचान हरीश गोयल और दूसरे की वरुण गोयल के रूप में हुई है. शुक्रवार की शाम जब आग लगी थी तब ज्यादातर लोग दूसरी मंजिल पर मौजूद थे. सबसे पहले आग पहली मंजिल पर लगी. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच अभी जारी है. इस बीच टॉप फ्लोर पर रहने वाले बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा भी फरार बताए जा रहे हैं.