Mahakumbh: Sanatan's power demonstration on the sands of Sangam today, three Akharas will show the power of culture in the cantonment entry.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनेंगे 24 बंकर

रायबरेली। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए हाईवे समेत अन्य मार्गों पर 24 मोर्चा पोस्ट (बंकर) बनाए जाएंगे। इन बंकरों में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी।

रायबरेली के अलावा लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर के श्रद्धालुओं का प्रयागराज आना जाना होगा। महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। खासकर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के अलावा बांदा-बहराइच मार्ग, डलमऊ-ऊंचाहार मार्ग समेत अन्य मार्गों पर 24 मोर्चा पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चुरुवा बार्डर, बछरावां चौैराहा, त्रिपुुला चौराहा, रतापुर चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, दरियापुर चौराहा, जगतपुर कस्बा, नवाबगंज, चडऱई चौराहा, बटोही तिराहा, ऊंचाहार कस्बा, सबीसपुर बार्डर, सूची चौराहा, अगई बार्डर, सरेनी, दो सड़का, सरेनी, गांधी चौराहा, डलमऊ तिराहा लालगंज, गुरुबख्शगंज, गंगापुल बैरियर, पूरे गडेरियन मोड़, दीनगंज, गयादीन मौर्या पब्लिक स्कूल मोड़ पर मोर्चा पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है।

मोर्चा पोस्ट की ऊंचाई चार फिट रखी गई है। मिट्टी से भरी बोरियों को लगाकर मोर्चा पोस्ट बनाए जा रहे हैं। इन मोर्चा पोस्ट में 24 घंटे सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। तीन शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

होल्डिंग एरिया की ड्रोन से होगी निगरानी
श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए हाईवे पर 11 स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यदि जाम लगता है तो वाहनों को इन होल्डिंग एरिया पर खड़ा करा दिया जाएगा। इन होल्डिंग एरिया की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। एएसपी के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की तैनाती के अलावा ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि किसी तरह की चूक न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *