पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवक घायल ! ट्रॉमा सेन्टर रेफर
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मचौटी पुल के पास हुई घटना
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत भवानीगढ़ बहूदा कला सम्पर्क मार्ग पर स्थित मचौटी पुल के पास अज्ञात पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के केसर खेड़ा गांव के रहने वाले उमेश कुमार पुत्र रामचंद्र उम्र 25 वर्ष, दीपक पुत्र संतोष कुमार उम्र 28 वर्ष जो मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से गांव से लखनऊ के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में मचौटी पुल के समीप सामने से जनरेटर लादकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस 108 से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमशारन ने दोनों को लखनऊ ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। उमेश के सिर में हेड इंजरी वहीं दीपक के पैर में फैक्चर बताया जा रहा है। उमेश की हालत ज्यादा चिंता जनक बताई जा रही है। शिवगढ़ सीएचसी डॉक्टर प्रेमशरन ने बताया उमेश के सिर में हेड इंजरी हुई है जिसके चलते ब्लड बंद नहीं हो रहा है, वहीं दीपक के दाहिने पैर में फैक्चर है। प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को ट्रामा सेंन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी