पागल सियार के हमले से 2 महिलाएं जख्मी
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अंतर्गत जमुनीपुर मजरे सीवन में पागल सियार ने 2 महिलाओं पर हमला कर दोनों को लहू लुहान कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार एवं एंटी रेबीज का टीका लगवाकर उन्हें घर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक खेत गई रमपता पत्नी दीनदयाल पर सियार ने हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया। जिसके बाद गांव में घुसकर आरती पत्नी राम प्रताप पर हमलाकर उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने दौड़कर सियार को मार डाला। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रेमशरन ने बताया कि 2 को सियार ने काटा था जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात एंटी रेबीज का टीका लगाकर वापस घर भेज दिया गया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी