- मलवे में दबकर गृहस्थी हुई नष्ट
शिवगढ़ (रायबरेली) बरसात के चलते गणेशगंज मजरे रीवां में 2 कच्चे मकान गिर गये। शनिवार देर रात बारिश के चलते गणेशगंज मजरे रीवां में राजबहादुर व प्रकाश का कच्चा मकान भर भराकर गिर गया। जिससे मकान में रखा खाने पीने का सामान दब गया। लेखपाल ओमप्रकाश ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की गई है रिपोर्ट बनाकर तहसील को भेजी जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी