निशुल्क नेत्र शिविर में 17 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
पूर्व प्रधान शशिलता सिंह की स्मृति में किया गया निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। पूर्व गुमावां प्रधान स्वर्गीय शशिलता सिंह की पूण्य स्मृति में पूर्व गुमावां प्रधान नरसिंह बहादुर सिंह व नर्सिंग ऑटोमोबाइल शोरूम के प्रबन्धक सूरज सिंह तथा सहयोग फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां स्थित नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिवगढ़ व हैदरगढ़ से देवेश नेत्र केन्द्र की आई 5 सदस्यीय टीम ने नेत्र रोगियों की आंखों की जांच करने के साथ ही सुगर, बीपी की जांच की। नेत्र विशेषज्ञ डा.महेश्वर सिंह ने 48
नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 17 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। तथा शिविर में आए सभी नेत्र रोगियों को जागरुक करते हुए कहाकि आंखें शरीर का सबसे नाजुक तथा आवश्यक अंग हैं जिनके बिना दुनिया बेरंग हो जाती है। इसलिए अपनी आंखों की जांच समय-समय पर कराते रहें ताकि इतनी जल्दी आंखों में मोतियाबिंद जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो नहीं पाए। उन्होंने बताया कि एबी मेमोरियल मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा संचालित देवेश नेत्र केंद्र में आयुष्मान कार्ड धारकों का बगैर टांका, बगैर छीरा के दूरबीन द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है। नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम के प्रबंधक सूरज सिंह ने बताया कि मानव कल्याण के उद्देश्य से आगे भी ऐसे नेत्र शिविरों का आयोजन कराया जाएगा, उन्होंने बताया कि शिविर में आए जरूरतमंद नेत्र रोगियों को निशुल्क आई ड्रॉप एवं दवाएं वितरित की गई। सहयोग फाउंडेशन के प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि इस शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि शिविर में आए सभी नेत्र रोगियों की देवेश नेत्र केंद्र में लाइफ टाइम के लिए नि:शुल्क आंखों की जांच की जाएगी बशर्तें नेत्र रोगियों को अपने साथ इस नेत्र शिविर का पंजीकरण पर्चा ले जाना होगा। इस मौके पर देवेश नेत्र केंद्र से शिवम सिंह, गजेंद्र सिंह, गुड़िया रश्मि, शेर बहादुर सिंह, अवनीश शुक्ला, पल्लवी सिंह, डिंपल सिंह, मिथुन, आरपी सिंह,पवन सिंह, आलोक चौरसिया, डॉ.दुर्गेश मिश्रा, नितिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी