लाही बॉर्डर गुमावा से बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 150 श्रद्धालु रवाना
शिवगढ़,रायबरेली। प्रत्येक माह की पूर्णिमा की भांति चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ समूह के 150 श्रद्धालुओं का जत्था क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां से बोल बम जयकारों के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ। गौरतलब हो कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां से काशी विश्वनाथ समूह के सैकड़ों श्रद्धालु प्रत्येक माह पूर्णिमा को हैदरगढ़, हजारीगंज होते हुए जगदीशपुर स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से वाराणसी के दर्शन के लिए रवाना होते हैं। वाराणसी पहुंचकर जहां मां गंगा की गोदी में स्नान कर प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मन्दिर में भगवान शिव के दर्शन करते हैं और देर रात वापस घर आ जाते हैं।
चैत्र पूर्णिमा की के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ समूह के मुखिया राघव सिंह व प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्र के 150 श्रद्धालुओं ने वाराणसी पहुंचकर भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। नरसिंह ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधक सूरज सिंह ने बताया कि यूपी के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। यह मंदिर पवित्र नदी गंगा के पश्चिमी तट पर स्थित है, और बारह ज्योतिर्लिंगस में से एक है। जिनके दर्शन से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि अविनाश शुक्ला एवं समूह के अन्य सदस्यों के सहयोग से काशी विश्वनाथ समूह सक्रीय ढंग से चलाया जा रहा है। साल के बारहों मास समूह द्वारा आयोजित कोई न कोई धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन चला करता है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी