नि:शुल्क नेत्र शिविर में 10 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
बहुउद्देशीय पंचायत भवन रायपुर नेरुवा में निशुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। बहुउद्देशीय पंचायत भवन रायपुर नेरुवा में देवेश नेत्र केन्द्र भवानीगढ़ द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान रतीपाल रावत तथा युवा भाजपा नेता विजय कुमार द्वारा किया गया। शिविर में आए 55 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण 10 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्डधारक सभी नेत्र रोगियों का देवेश नेत्र केंद्र चिकित्सालय आसानेश्वर रोड़ हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में बगैर टांका, बगैर चीरा के दूरबीन द्वारा मोतियाबिंद का नि:शुल्क का ऑपरेशन किया जाएगा। जिन्हें गांव से अस्पताल तक लाने ले जाने की व्यवस्था चिकित्सालय की रहेगी।शिविर में आए जरूरतमन्द नेत्र रोगियों को निशुल्क आई ड्रॉप एवं दवाएं वितरित की गई। ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने बताया कि शिविर में पंजीकृत सभी नेत्र रोगियों की देवेश नेत्र केंद्र में लाइफटाइम कम्प्यूटर द्वारा नि:शुल्क आंखों की जांच की जाएगी एवं सस्ती दरों पर नजर के चश्मे बनाए जायेंगे। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ टीम से डा.सूरज कुमार, डॉ.रश्मि, कोमल, एमडी शिवम के साथ ही 4 सदस्यीय टीम मौजूद रही। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य जानकी, रामवती, सुशीला, राजरानी, बबलू, रामधुन, गयादीन,छेदाना, पूनम रावत, रामचंद्र लोधी, चंद्रभान, रामदेव, मंगला, बद्री प्रसाद,राम जियावन, रमेश, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी