स्वतंत्रता दिवस पर जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विक्रम बत्रा व उनकी मां का किया अभिनय

अभिनय में जब भगत सिंह व साथियों को फांसी पर लटकाया गया तो नम हो गई दर्शकों की आंखें

 

प्रमोद राही

 

नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने विद्यालय की स्काउट कलर पार्टी थीम के आमंत्रण को स्वीकार करके ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान और झंडा गीत के पश्चात आजादी आंदोलन के दौरान शहीद हुए नेताओं और आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेताओं की स्मृति में गगनभेदी नारे लगाए गए तत्पश्चात मंच पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य लालाराम वर्मा अवध बिहारी एवं पूर्व शिक्षक रामचंद्र वर्मा आसाराम वर्मा के साथ प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत कराई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य आकर्षण कारगिल शहीद पर बनाया गया नाटक विक्रम बत्रा तथा आजादी के लिए बलिदान करने वाले शहीदे आजम भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद पर बनाए गए नाटक रहे।विक्रम बत्रा और उसकी मां का रोल करने वाले छात्र एवं छात्रा ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया इसी प्रकार चंद्र शेखर आजाद भगत सिंह का रोल करने वाले अंग्रेज का रोल करने वाले छात्रों ने भी अच्छा अभिनय किया कार्यक्रम में कई छात्राओं एवं छात्रों ने देश भक्ति के गानों पर शानदार भाव नृत्य प्रस्तुत किया।लखनऊ के भाजपा महामंत्री राजकुमार वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रणवीर सिंह का माल्यार्पण करके स्वागत प्रधानाचार्य ने किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को भाजपा के जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा ने ऐतिहासिक तथ्यों से रूबरू कराया तथा कुछ अच्छा बनने की नसीहत दी एवं विद्यालय में बिजली ना आने पर पेयजल की समस्या को देखते हुए सोलर पैनल लगवाने की मंच से घोषणा भी की।विद्यालय के पूर्व छात्र सामाजिक करता एवं सांसद प्रतिनिधि पंकज नयन ने छात्र छात्राओं को अनुशासन का महत्व समझाया तथा आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।विद्यालय के पूर्व छात्र रामू वर्मा, वर्मा ट्रेडर्स बहरौली द्वारा इजरायल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के सौजन्य से सभी शिक्षकों एवं छात्रों को वितरण हेतु स्टेशनरी उपलब्ध कराई।बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य ने शिक्षकों की पूरी टीम को दिया ।इसमें विशेष रूप से श् शिक्षक अमित कुमार, वंदना रावत एवं गरिमा देवी, कुमारी अंजली, उमेश कुमार प्रदीप कुमार, रामअचल का सराहनीय योगदान रहा।विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज नयन, प्रेम शंकर वर्मा, शिव नारायण पांडे एवं ग्राम प्रधान बहरौली के पुत्र मिष्ठान सहित प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों छात्र-छात्राओं कर्मचारियों के अलावा पूर्व शिक्षक विजय बहादुर, राजाराम यादव, जेपी वर्मा एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *