डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का औचक निरीक्षण का नही पड़ा कोई अभाव:बंछरावां सीएचसी में डाक्टर का सोते हुए:वीडियो वायरल
आदित्य बाजपेई
रायबरेली बछरांवा– रायबरेली जिले के बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बीते 4 दिन पूर्व ही सूबे के मुखिया डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया था,डॉक्टरों को कार्यशैली सुधरने की चेतावनी दी थी, लेकिन वो तो बछरावां सीएचसी है साहब वहां किसी के औचक निरीक्षक का कोई फर्क नहीं पड़ता और डॉक्टरों की भ्रष्ट कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है,डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण के महज चार दिनों के बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें रात्रि को डॉक्टर ड्यूटी पर होते हुए भी अंधेरों में सोते हुए दिख रहा है।
नहीं करेंगे इलाज जो करना है कर लो तुमको दिख नहीं रहा है कि सो रहा हूं मैं: डॉक्टर
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रात होते ही सोने चले जाते हैं,और मरीज इलाज के लिए तड़पते रहते हैं।वायरल वीडियो में मरीज डॉक्टर को जगाने जाता है,तो डॉक्टर बेखौफ ढंग से यह कहते दिख रहे है कि जो करना हो कर लो हम सोने ही आते हैं।सोशल मीडिया पर यह वायरल विडियो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निरीक्षण को आइना दिखा रहा है।तो वहीं वीआईपी जिलो में शुमार रायबरेली जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
आखिर इन डॉक्टरों को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निरीक्षण का नहीं है भय
दरअसल आपको बता दें चले कि सूबे के मुखिया डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरा सीसीएचसी बछरावां, दिनांक 11 मई 2022 को मरीज सनी बाजपेई का अचानक पेट दर्द होता है, तो वह अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां जाता है जहां पर वह आधे घंटे तक बैठ बैठा रहता है। और देखता है कोई डॉक्टर नहीं है, थोड़ी देर बाद बैठता है और इधर उधर टहलने लगता है फिर देखता है कि एक अंधेरे कमरे में डॉक्टर नीचे सो रहे होते हैं जब वह डॉक्टर को जगाता है तो डॉक्टर कहते हैं कि तुम्हें दिख नहीं रहा कि हम सो रहे हैं नहीं करेंगे इलाज जो करना है कर लो और तो और सही ढंग से बात भी नहीं करते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि इन मनमानी करने वाले डॉक्टरों पर कब होती है कार्रवाई ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।