जनपद में 18 मई तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें : सीएमओ

रिपोर्ट- उपेंद्र शर्मा

  • जनपद में 18 मई तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें : सीएमओ
  •  योजना का लाभ लेने के लिए पात्रों बनवाने होंगे आयुष्मान कार्ड  ।

बुलंदशहर, 10 मई 2022। जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है। यह पखवाड़ा 18 मई तक चलेगा। इस अभियान में उन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिनका नाम योजना में तो शामिल है पर अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. वीके सिंह ने बताया अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोग अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया पखवाड़े के दौरान सभी शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त सार्वजिनिक स्थल, पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, राशन डीलर, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि पर आयुष्मान कार्ड कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया. आयुष्मान पखवाड़े में पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए कैम्प तक लाने व अधिकतम पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. लवकुश शर्मा ने बताया जनपद में आयोजित पखवाड़े के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य शासन से मिला है। जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के करीब 2.94 लाख परिवार हैं।

अभियान में 3321 नए कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैंप स्थल के संबंध में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही यह भी बताया जाता है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लाना अनिवार्य है। लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैंप में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया योजना से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए ताकि जरूरत पर बिना समय गंवाए तत्काल मुफ्त इलाज मिल सके।

बोले लाभार्थी
जनपद के ब्लाक पहासू निवासी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी राजेश देवी ने बताया कि उन्होंने भी आयुष्मण भारत योजना के तहत अपना गोल्डन कार्ड बनवाया है जिससे वह ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज ले सकेंगे
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *