दिलीप मिश्रा
सलोन रायबरेली। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच कुसुम फाउंडेशन लगातार गरीबों और असहायों की मदद कर रहा है।रायबरेली जिले के सलोंन ब्लॉक के अत्तानगर , पूरे अलीहसन , सांडा सैदन , बरवलिया गाँवो में कुसुम फाउंडेशन की टीम ने राशन, सब्जी , सब्जी मसाले ,मास्क और सैनेटाइजर साबुन आदि का वितरण किया।कुसुम फाउंडेशन लगातार गरीब जनता की मदद कर रहा है,उन्हें चावल,दाल,सब्ज़ी के साथ जरूरी सामानों को भी मुहैया करा रहा है।

जब लोगों के पास खाने पीने की समान की किल्लत हो गयी है,तब ऐसे समय में कुसुम फ़ाउंडेशन मानव सेवा का यह कार्य कर रहा है।इसके द्वारा जिले के दूर दराज़ इलाक़ों में जाकर लोगों की समस्याओं के आधार पर उनकी आपूर्ति कर रहा है।फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि हमारा फाउंडेशन लगातार गरीबों और असहायों की मदद कर रहा है।इस मौके पर इन्द्रेश द्विवेदी के द्वारा प्रमुख सहयोगी के रूप में विरतण का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है।इस मौके पर साक्षी जायसवाल, अनिल त्रिपाठी, जगदीश मौर्य, उपस्थित रहे।साथ ही इनका अभूतपूर्व सहयोग रहा।