स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेशों की अवहेलना करते हुए सीएससी अधीक्षक एलपी सोनकर

रायबरेली : जहां एक तरफ सूबे के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे है और डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर दिन रात मेहनत कर रहे हैं तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जदुआ टप्पा के अधीक्षक एलपी सोनकर स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों को भी दरकिनार करते हुए बाहर की दवाइयां लिखने से बाज नही आ रहे है जैसा कि एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है कि जो भी महिलाएं प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आती है उनको आठ आठ सौ की दवाइयां बाहर से लिखी जाती हैं क्या सरकार के पास उचित दवाइयां नहीं है या मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं 3 दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक रायबरेली के दौरे में थे और जिला अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जिसमे महिला चिकित्सालय कि अधीक्षक रेनू चौधरी को जमकर फटकार लगाई।

उसके बावजूद एक बार फिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा मे बाहर की दवाइयां लिखी जा रही हैं एलपी सोनकर को ना तो स्वास्थ्य मंत्री का डर और ना ही जिले में बैठे मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अब देखना यह होगा कि जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है इस वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा के अधीक्षक एलपी सोनकर पर क्या कार्यवाही होती है अब यह आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस प्रकार से गरीबों की जेब से डाका डाला जा रहा है यह एक बड़ा प्रश्न है रायबरेली की जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं यह एक बड़ा सवाल बन चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *