प्रमोद राही
निगोहां,लखनऊ। निगोहां के दयालपुर गांव में मनरेगा के तहत चल रहे चकरोड निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान मनरेगा मजदूरों को एक अवैध तमंचा मिला । जिसके बाद मजदूरों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी मौके पर पहुंचे प्रधान ने निगोहां पुलिस को सूचना कर तमंचे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दयालपुर गांव के प्रधान पति सुरेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि मजरा बाजपई खेड़ा गांव में मनरेगा के तहत चक मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें रविवार को खुदाई के दौरान एक अवैध तमंचा पाया गया,जो काफी पुराना है। तमंचा मिलने के बाद निगोहां पुलिस को सूचना कर तमंचे को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
Total Page Visits: 177 - Today Page Visits: 1