बदहाल सड़क के जानलेवा गड्ढ़े में गिरा बाइक सवार,हालत गंभीर

रिपोर्ट – राहुल रावत 

  • प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल किया रेफर
  • डायल 112 ने घायल को इलाज हेतु पहुंचाया सीएचसी सरेनी

लालगंज रायबरेली : सरेनी क्षेत्र के पूरे पांडेय चौराहे के पास टायर फिसल जाने के कारण एक युवक गड्ढे में गिर गया,जिससे वह घायल हो गया!घायल युवक को डायल 112 (पीआरवी 1746) द्वारा सीएचसी सरेनी पहुंचाया गया।घायल की पहचान नीरज पुत्र राम प्यारे निवासी विजई खेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव के रूप में हुई है!घायल की उम्र लगभग 40 वर्ष है,जो अपनी सरांय बैरिहाखेड़ा गांव अपनी मौसी को लेने जा रहा था तभी अचानक रोड़ खराब होने के कारण पूरे पांडेय के पास गाड़ी का टायर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया,जिससे गंभीर चोटें आई।वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमल पटेल ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है!

जानलेवा गड्ढ़ों में गिरकर राहगीर हो रहे चोटिल

सरांय बैरिहाखेड़ा-भोजपुर मुख्य मार्ग मौजूदा समय में बदहाली का दंश झेल रहा है!सड़क में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढ़े हैं और बारिश की वजह से उन गड्ढ़ों में पानी भरा हुआ है और सड़क ने छोटे-मोटे तालाब का रुप ले रखा है!सड़क से दिन भर छोटे-मोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों का भी आवागमन बना रहता है,जिससे जानलेवा गड्ढ़ों में जल भराव होने के चलते आय दिन राहगीर उन गड्ढ़ों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं,बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हालांकि कुछ माह पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर था लेकिन अभी भी आधा-अधूरा बना भोजपुर-सरांय बैरिहाखेड़ा संपर्क मार्ग लगातार हादसों को दावत दे रहा है,जिसमें रोजाना राहगीर गिर रहे हैं और चोटिल होकर सीएचसी व सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किये जा रहे हैं,जो कि चिंताजनक है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *